What is love
|
Tuesday, January 28, 2020
what is love
प्यार इंसान को जिन्दा रखने के लिए या यू कहे तो एक जिस्म में एक साथ होने का हौसला डालने के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है, प्यार की इतनी सकती है, की वो इंसान से कुछ भी करवा सकता है !!
पहले तो में यह क्लियर कर दू की प्यार काफी तरह होता है जैसे :- माँ , पापा , भाई , बहीन , वाइफ , etc .
जब किसी लड़के को किसी लड़की को देख कर मन में थोड़ी फीलिंग हो उसके बारे में तो या लड़की किसी लड़के को देख कर फीलिंग हो तो या प्यार नहीं होता क्युकी ऐसा भी हो सकता है की लड़की की सुंदरता लड़के को अच्छी लगी हो या लड़की को लड़के की पर्सनैलिटी अच्छी लगी हो!!
और प्यार एक खुला दरवाजा है जिसमे कोई भी इंसान को किसी भी इंसान से प्यार हो जाता है प्यार न धर्म , नाही जाति ,और नाही सुंदरता देख कर होता है !
किसी ने सच ही कहां है ! Love is life ..
व्हाट इस ट्रू लव (What is true love.)
प्यार एक अहसास होता है जो किसी को सामने वाले व्यक्ति को शुरुवात में समघने की इच्छा रखता है अगर हमारा प्यार हमेशा दूर भी रहता है तो वह उसके पास होने का अहसास दिलाता रहता है बिना किसी प्रोफाइल के वह हमारे पास रहता है और बिना किसी एक्सपेक्टेशन के सामने वाला को समघने की कोसिस करता है !
अगर कोई लड़की किसी लड़के को देखकर हस्ती है तो इसका मतलब उसे फिर लव के जाल से नहीं निकला जा सकता क्युकी इंसान का हसना आवर रोना नार्मल होता है पर लड़की का लड़के को देख कर हसना उस टाइम सिटुअशन पर डिपेंट करता है !
लव को ट्रू लव में कन्वर्ट करने के लिए दूसरे पार्टनर की रेस्पेक्ट और उसकी फीलिंग को समझना जरुरी होता है
अगर आप ये समझोगे की हम उनसे ज्यादा उनको लव करते है तो या लव लव ना होकर एक कॉम्पिटिशन बन जाता है और ज्यादा लव एक्सपेक्टेशन करने से लव पूरी तरह ख़तम हो जाता है !
प्यार एक बहुत बड़ी चीज होती है सामने वाले पर विश्वास की जित हासिल करना पड़ता है आवर विस्वास टुटा तो दो लोगो का प्यार भी खत्म !
